देशभक्ति
डॉ गुंजन कुमार झा
देशभक्ति
सवाल
(छात्र)
सोने की चिड़िया माटी की गुड़िया
क्या देशभक्ति जादू की पुड़िया
हमको समझा दीजिये
किसे कहें हम देशभक्त
हमको बता दीजिये
है देशभक्ति क्या देशभक्ति ?
अपनी गाड़ी पर सबसे लम्बा झंडा फहराए
अन्य सभी को नीचा समझें अपनी शान बढाए
इंडिया कोई मैच जो जीते खूब पटाखे जलाए
भारत माता की फोटो पर माला रोज़ चढ़ाए
जय श्री राम या अल्लाहु अकबर कहकर भय फैलाए
जो अपने से अलग लगे उसे बाहर की राह दिखाए
है देशभक्ति क्या देशभक्ति
हमको समझा दीजिये
किसे कहें हम देशभक्त
हमको बता दीजिये
जवाब 1
(शिक्षक)
माता अपने बच्चों में कभी कोई भेद न करती
लिंग भेद भाषा जाति पर ये विच्छेद न करती
जो भी उसकी संतति हैं उसपर ममता बरसाती
राजा रंक या टोपी तिलक, वो सबको गले लगाती
मंत्र-अजान का असली मकसद ‘मैं’ से ‘हम’ का रस्ता
जो भी इनमें भेद करे वो भटक गया है रस्ता
तो देशभक्ति हाँ देशभक्ति
समता औ’र तरक्की है
एक बेहतर इंसा बनना ही देशभक्ति है
ये देशभक्ति हाँ देशभक्ति
2
हर बच्चे के हाथ में पुस्तक, ’कम्प्यूटर’ की दीक्षा
‘लैब’ ‘टैब’ ‘जिम’ और ‘संगीत’ हो सबकी पूरी इच्छा
आईटी रूम , प्रयोग कक्ष ,सबको सहज वो शिक्षा
वैज्ञानिक विश्लेषण हो ना रटने की हो परीक्षा
वीर भगत सिंह सा त्यागी अब्दुल साहब सा रागी
मेरी कॉम, लता से प्रेरित, नव-पीढ़ी अनुरागी।
तो देशभक्ति हाँ देशभक्ति
बेहतर शिक्षा ही है
सबको समान अवसर देना देशभक्ति है
ये देशभक्ति हाँ देशभक्ति
जवाब 3
जच्चा बच्चा पोषित हो हर घर हो ऐसी सुविधा
बिजली पानी स्वास्थ्य में पैसों की न हो कोई दुविधा
समय समय पर जाँच हो पूरी, रोग न हो कोई भारी
हॉस्पिटल की चाक-व्यवस्था क्या निजि क्या सरकारी
कोरोना सी कोई बीमारी न बन पाए लाचारी
दरवाजे पहुँचाई जाएं जन सुविधाएं सारी
तो देशभक्ति हाँ देशभक्ति
जनता की सेवा है
स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो वो देशभक्ति है
ये देशभक्ति हाँ देशभक्ति
©डॉ गुंजन कुमार झा
Leave a Comment